624 पदों पर होनी थी भर्ती, 4.50 लाख उम्मीदवार अब भी इंतजार में उत्तर प्रदेश प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर उम्मीदवारों की उम्मीदें एक बार फिर टूट गई हैं। तीन साल पहले जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे आज भी परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। यूपी पीजीटी भर्ती 2022 के तहत कुल 624 रिक्तियों को भरा जाना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू होकर 16 जुलाई 2022 तक चली थी। लेकिन परीक्षा अब तक नहीं हो पाई है और करीब 4.50 लाख उम्मीदवारों की मेहनत अधर में लटकी हुई है।
तीन महीने में तीसरी बार टली परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने 10 जून 2025 को एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी कि 18 और 19 जून 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। आयोग ने इसके पीछे केवल “अपरिहार्य प्रशासनिक कारण” बताया है, लेकिन स्पष्ट वजह नहीं दी। यह तीसरी बार है जब परीक्षा की तारीख बदली गई है, जिससे युवाओं में आक्रोश है।
कब-कब टली यूपी पीजीटी की परीक्षा?
- पहले परीक्षा 11 और 12 अप्रैल 2025 को होनी थी।
- इसके बाद उसे 20 और 21 जून 2025 को शिफ्ट किया गया।
- फिर यह तारीख बदलकर 18 और 19 जून 2025 कर दी गई।
- अब यह परीक्षा तीसरी बार स्थगित कर दी गई है।
UP PGT New Exam Date: अगस्त में हो सकती है परीक्षा
अब आयोग ने कहा है कि परीक्षा अगस्त 2025 के अंतरिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। आयोग ने नोटिफिकेशन में लिखा है कि नई तारीख की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे लगातार वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
उम्मीदवारों में नाराजगी, सरकार की नीतियों पर सवाल
लगातार परीक्षा टलने से युवा अभ्यर्थी बेहद नाराज हैं। कई उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर आयोग और सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि तीन साल से वे सिर्फ तारीखों का इंतजार कर रहे हैं और अब तक कोई पक्की परीक्षा नहीं हो सकी है। ये देरी न सिर्फ उनकी पढ़ाई और तैयारी पर असर डाल रही है बल्कि मानसिक रूप से भी परेशान कर रही है।