PM Surya Ghar Login : ( pmsuryaghar.gov.in )यदि आप भी PM Surya Ghar Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहें है तो हम आपको step by step आवेदन process बता रहें है उसे देख कर आप आवेदन कर सकते है। Yojana का लाभ लेने के लिए आपको yojana में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन process हमने आपको विस्तार से अपने पुराने लेख में बताया है। आइये अब login process जानते है।
PM Surya Ghar Login Overview
Topic | PM Surya Ghar Yojana |
Benefit | 300 unit free electricity |
Aim | Installation of solar panel on the roof of Indian |
Subsidy amount | More than 30,000 rupees |
Official Website | “pmsuryaghar.gov.in” |
PM Surya Ghar Yojana Login Process
PM Surya Ghar Yojana login करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद login करने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करें :
Step 1: सबसे पहले पीएम सूर्य घर योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और apply for solar rooftop panel पर क्लिक करें।
Step 2: उसके बाद आपको login here पर क्लिक करना है।
Step 3: Login करने के लिए अपना registered mobile number और Captcha code डाल कर Next पर क्लिक है।
Step 4: अब आपके mobile number पर OTP प्राप्त होगी उसे भर कर Login पर क्लिक कर देना है।
Step 7: अब आपके सामने एक agreement आएगा उसे proceed कर देना है।
Step 7: अब आपके सामने Rooftop Solar के लिए form प्राप्त होगा।
Step 8: इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ( नाम, पता, Electricity Distribution Company Details, Contact Details, Solar Rooftop Details) को भर देना है।
Step 9: जब आप Apply form को भर देंगे तो उसके बाद आपसे Net Meter के लिए apply करने को कहा जायेगा।
Step 10: Net Meter Installation और DISCOM द्वारा निरिक्षण के बाद ही portal से Commissioning Certificate जनरेट होगा।
Step 11: Commissioning Certificate प्राप्त होने के बाद ही बैंक अकाउंट detail आदि को सबमिट करें।
इसके बाद आपको सब्सिडी राशि 30 दिन के अंदर प्राप्त हो जाएगी।